Gorakhpur News : आज के परिवेश में ताइक्वांडो खेल आत्म सुरक्षा का बेहतर साधन - रवि किशन शुक्ला

गोरखपुर, जीपीएन न्यूज। दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज के प्रांगण में 13वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन एवं दिग्विजयनाथ ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सदर सांसद रवि किशन ने कहा की आज के परिवेश में ताइक्वांडो खेल आत्म सुरक्षा का बेहतर साधन है लड़कियों के लिए वरदान के समान है। उत्तरप्रदेश के सीएम भी चाहते हैं कि जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की ख्याति प्राप्त करें और यहां के खिलाड़ी ओलंपिक गेम में प्रतिभा दिखाने के साथ अपने प्रदेश का नाम रोशन करें। सांसद ने आयोजक जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, सचिव लालदेव यादव, कोषाध्यक्ष आदित्य जायसवाल को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश सिंह, जीआरडी के लेफ्टिनेंट कर्नल एस नागेश्वर, डिप्टी स्पोर्टस ऑफिसर धर्मेंद्र कुमार, सांसद पीआरओ पवन कुमार दूबे आदि मौजूद रहे। जिला सचिव लाल देव यादव ने बताया कि प्रतियोगिता मे 200 से अधिक ताइक्वांडो खिलाड़ीओं ने प्रतिभाग किया। ताइक्वांडो एसोसिएशन ने इस ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए अब्जॉर्बर के रूप में गिरीश सिंह देवरिया को नियुक्त किया व टेक्निकल ऑफिशियल अभिषेक कुमार विश्वकर्मा को सम्मानित किया।
ये रहे विजेता
स्वर्ण पदक-शिशिर बनर्जी, कृष्ना कुमार, रवि कुमार, शिवम गुप्ता, राज, दिपान्श सोनी, अंश यादव, अग्रिम आनन्द, आशुतोश कुमार, जयादित्य प्रताप शाही, राजेन्द्र सिंह, विराट प्रताप सिंह, रजत पदक. अविनाश, आयुष यादव, आकाश गुप्ता, आयुष कुमार, कार्तिक सिंह, संकल्प गाहा थापा, अर्नव पटेल, पृथ्वी सिंह, अंश प्रजापति,रक्षा श्रीवास्तव, कांस्य पदक.. युवराज यादव, मानविक सिंह, आयान ठाकुर, विहान चुचांगी, शिवांश श्रीवास्तव, रायन थापा, प्रियाशु यादव, वीर पुनिया,आरव सिंह, सुभ पाण्डेय, अखिलेख पान्डे, कुशाग्र दूबे, ध्रुव चौहान, विष्नू, प्रथम कुमार श्रीवास्तव, धारिका वीर, प्रिसा सागर, सुचिता, अवनि अग्रवाल, आरोही, आलिया चौधरी, गार्गी यादव, सिद्धि कन्नोजिया। रजत पदक -कौस्तुभी अग्रवाल, ििअवक शुक्ला, वन्या दूबे, यति शाही, एस दिव्याशिं, तनिस्का वर्मा, आराध्या पाण्डेय रहे।
निर्णायक मंडल में महेश राजभर, कुन्दन राय, रिजवान अहमद फैजी, राहुल राय, रियाज अली, संजय सैनी, चंदन पटेल, उत्सव शर्मा, साहेब सिंह सेठी, राम नारायण चक्रवर्ती, घनश्याम यादव, दुर्गेश, प्रिया सहानी को मुख्य अतिथि सांसद रवि किशन शुक्ल ने सम्मानित किया।