गोरखपुर : जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में 5 प्रधानाध्यापको सहित मिले 45 शिक्षक अनुपस्थिति

- डीएम बोले अनवरत चलता रहेगा औचक निरीक्षण
- खण्ड विकास अधिकारी एवं सचिव को कार्य ना होने का कारण बताओ नोटिस
गोरखपुर, जीपीएन न्यूज। जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द ने आज जनपद के विकास खण्ड बेलघाट मे 38 जिला स्तरीय अधिकारियो से 174 प्राथमिक/जूनियर विद्यालयो मे शिक्षको की उपस्थिति एवं 136 आंगनबाडी केंद्रों के खुलने एवं आंगनबाडी सेविका एवं कार्यंकत्री की उपस्थिति व गावों मे भ्रमण आदि का औचक निरीक्षण कराया। निरीक्षण मे 5 प्रधानाध्यापक, 23 सहायक अध्यापक, 17 शिक्षामित्र अनुपस्थित पाये गये, जिलाधिकारी ने स्वयं प्राथमिक विद्यालय छताई सहित विभिन्न विद्यायलो की जांच की। निरीक्षण के दौरान छताई में कायाकल्प के अंतर्गत कार्य न होने पर उन्होने खण्ड विकास अधिकारी एवं सचिव कोे कार्य न होने का कारण बताने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण मे जिस विद्यायल या आंगनबाडी अच्छा कार्य मिला है। उसको पुरस्कृत भी किया जायेगा और जिन विद्यायल या आंगनबाडी मे कार्य अच्छा नही मिला है, उन्हे दण्डित भी किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान 37 शिक्षामित्र/सहायक अध्यापक अवकाश पर पाये जाने पर जिलाधिकारी ने उनका परीक्षण कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि इस प्रकार का औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा तथा बार बार गलती करने वालो को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्व कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित किया जायेगा। 136 आगनबाडी केन्द्रो के निरीक्षण के दौरान अधिकांश आंगनबाडी दस्तक अभियान मे कार्य करती हुई मिली और सूचना मिलते ही केन्द्रो पर उपस्थित भी हुई। जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित प्रधानाध्यापको, सहायक अध्यापको एवं शिक्षामित्र का स्पष्टीकरण लेने का निर्देश भी दिया है।