गोलाबाजार: ककरही ने रुद्रपुर व किसान किक्रेट क्लब ने अतरौरा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची

बृजनाथ तिवारी की रिपोर्ट
गोलाबाजार (गोरखपुर), जीपीएन न्यूज: नगर पंचायत गोला में स्थित वी.एस.एवी इंटर कॉलेज गोला के मैदान में स्वर्गीय देव नारायण यादव क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल का मैंच ककरही व रुद्रपुर के बीच हुआ।
जो पहले टास जीतकर रूद्रपुर ने फील्डिंग किया जो ककरही की टीम 10 ओवर में 170 बनाये जिसके जवाब में रुद्रपुर की टीम 112रन पर ही ढेर हो गई। जो अजय मैन ऑफ द मैच हुए। इस मैच के मुख्य अतिथि एसडीएम गोला रोहित कुमार मौर्या विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता इन्द्रबहादुर वर्मा वहीं दूसरी पारी में अतरौरा व किसान किक्रेट क्लब गोला के टीम के बीच मैच खेला गया।
जो अतरौर बैटिंग करते हुए 92 रन बनाए जवाब में किसान किक्रेट क्लब ने 8 ओवर में ही 94रन मारकर जीत लिया। दूसरे मैच के मुख्य अतिथि भाजपा कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन व अभय साहू रहे।इसके पश्चात उन्होंने मुख्य अतिथि एसडीएम गोला रोहित कुमार मौर्या व विशिष्ट अतिथि ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए।
खेल भाईचारे की भावना का होना चाहिए।जो खेल के माध्यम से युवा लोग देश का नाम रोशन कर रहे हैं। खेल के माध्यम से शरीर के साथ मानसिक का विकास होता है खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।
इस अवसर पर डाॅ देवानन्द रजक, हरेंद्र यादव, सदानंद यादव, अविनाश यादव, दीपू यादव अभिषेक यादव, राहुल यादव , धीरज, पप्पू यादव, हितेश यादव, अभय यादव, सौरभ यादव, भीम यादव, अभय यादव पंकजसिंह ,राहुल निषाद, एमपी पांडे, विनय पांडे ,चंदन गोलू ,शर्मा मुकेश कुमार सतीश यादव, औ सहित अधिक संख्या में दर्शक गण मौजूद रहे।