- कंबाइन मशीन में भी लगी आग, काफी मशक्कत के बाद लोगों ने पाया आग पर काबू
भटहट (गोरखपुर), जीपीएन न्यूज। जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट पुलिस चौकी अंतर्गत चिलबिलवां में गेहूं की फसल की कटाई कर रहा एक कम्बाईन मशीन 33 हजार बोल्टेज तार के सम्पर्क में आ जाने से धूं-धूं कर के जल गया। वही झुलसने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची भटहट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिलबिलवां निवासी बख्शीश अली का कम्बाईन मशीन का ड्राइवर महराजगंज जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर मिल निवासी मनदीप (25) पुत्र सुरेंद्र था। जो शुक्रवार को कतरारी निवासी अनीश खान के गेहूं की फसल की कटाई चिलबिलवां में कर रहा था। बताया जा रहा है कि जिस खेत की कटाई वह कर रहा था उस खेत के ऊपर से भटहट से पनियरा सब स्टेशन को 33 हजार बोल्टेज का तार गया हुआ है। कम्बाईन मशीन में ईंधन खत्म होने के कारण मनदीप ऊपर चढ़ कर डीजल (Diesel Oil) डालने लगा। ऑयल डालते वक्त वह 33 हजार वोल्टेज के सम्पर्क में आ गया और झुलस गया और मौके पर ही मौत हो गयी। वही कम्बाईन मशीन में आग लगने के साथ ही खेत में भी आग लग गया।
वही किसी तरह से लोग उसके शव को कम्बाईन मशीन के ऊपर से नीचे उतारा और काफी मशक्कत के बाद लोग आग पर काबू पाए। वही सूचना पाकर पहुंची भटहट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में वैधानिक कार्यवाही कर रही है।