भटहट : दावत खाने गए युवक का हत्या करके फेंका हुआ मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

- सभी पहलुओं पर जांच कर रही है पुलिस, खंगाल रही है सीसीटीवी कैमरा
- घटना के बाद से परिजनों का रो-रो के बुरा हाल
भटहट (गोरखपुर), जीपीएन न्यूज। दावत खाने गए 35 वर्षीय युवक का शव उसके गांव के पास मिला है। वही शव मिलने की सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गयी। थोड़ी देर में ही सैकडों की भीड़ लग गयी। वही घटना की सूचना पर एसपी नार्थ, सीओ, थानाध्यक्ष सहित फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर घटना के सम्बंध में जानकारी ली। पुलिस शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपराइच थाना क्षेत्र के समदार खुर्द उर्फ सेनुआर निवासी बृजेश विश्वकर्मा पुत्र स्व0 नन्दलाल विश्वकर्मा घर पर अपने बड़े भाई उमेश विश्वकर्मा से करमहा एक मित्र के यंहा दवात में जाने की बात कह कर रविवार की शाम 6:55 पर निकले थे। वही दुबारा जब परिजनों ने लगभग 11 बजे बृजेश से सम्पर्क किया तो भटहट में होने की बात बताई और कुछ देर में घर पहुंचने की बात कह के फ़ोन रख दिया। तबसे फ़ोन बंद आ रहा है। वही सोमवार की सुबह उनका शव उनके गांव के पास पोखरभिंडा स्थित बैलों भटहट रोड किनारे आलमीन एकेडमी के पास भटहट की तरफ स्थित एक पुलिया के पास मिला। सुबह टहलने गए लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त करने के लिए रोड के किनारे ही शव को पड़े रहने दिया। वही घण्टों बाद शव की शिनाख्त हो पाई। परिजनों ने सोशल मीडिया पर मृतक की फ़ोटो देखकर पहचाना और घटना स्थल पर पहुंच गए। घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रो के बुरा हाल है। वही मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सिर पर था गहरा चोट
वही मृतक बृजेश विश्वकर्मा के सिर पर काफी गहरा चोट था। माना जा रहा है कि हत्या करने के बाद शव को ला कर बैलों भटहट रोड पर फेंका गया है। फिलहाल घटना की सूचना पर पिपराइच थानाध्यक्ष सूर्यभान सिंह, सीओ जगत कन्नौजिया फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना किये। वही कुछ देर बाद घटना स्थल पर एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी भी मौके पर पहुंच गए और सीओ को निर्देशित किया कि भटहट तक लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच करें घटना का जल्द अनावरण किया जाय।
स्कूटी व फ़ोन आदि समान गायब
परिजन बताते हैं कि 7 बजे के करीब बृजेश स्कूटी से दावत में गए थे। घटना स्थल पर मृतक के सर्ट की जेब से पुलिस को सिर्फ आधारकार्ड व पेनकार्ड ही बरामद हुआ है। मौके पर ना ही मृतक का स्कूटी था और ना ही उसका फ़ोन। पुलिस इसकी भी तलाश में जुटी है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा पिकअप
वही घटना स्थल से कुछ पहले ही एक मकान में लगे कैमरें में रात तकरीबन 1:10 AM बजे के करीब एक पिकअप भटहट की तरफ से घटना स्थल की ओर जाते दिखी है। वही थोड़ी देर बाद वही पिअकप पुनः वापस भटहट की तरफ चली गयी। पुलिस मान रही है कि उक्त पिकअप घटना से सम्बंधित है। फिलहाल पुलिस भटहट तक के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच पड़ताल कर रही है। वही सीओ जगत कन्नौजिया ने इस सम्बंध में बताया कि घटना का जल्द से जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।
काफी मिलनसार व्यक्ति थे बृजेश विश्वकर्मा
समदार खुर्द निवासी स्व0 नन्दलाल विश्वकर्मा के तीन बेटे हैं। सबसे बड़े बेटे उमेश विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा और सबसे छोटा बृजेश विश्वकर्मा। जिसका आज हत्या कर दिया गया। लोग बतातें हैं कि बृजेश विश्वकर्मा पहले भटहट चौराहे पर मोबाइल की दुकान चलाते थे। लेकिन कोरोना समय से ही उनका दुकान बंद हो गया था। उसके बाद वो भाई के साथ मिलकर भटहट पुलिस चौकी के बगल में अतरौलिया में स्थिति एक काम्प्लेक्स में ऑटो पार्ट्स की दुकान खोल रखे थे। लोग बताते हैं कि बृजेश विश्वकर्मा काफी मिलनसार व व्यवहारिक आदमी थे। वही मृतक का 2 वर्षीय एक बच्चा है।