Gorakhpur Bhathat News : चार दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, छात्रों ने दिया हुनर

- खेल प्रतियोगिताओं से छात्रों में बौद्धिक व शारीरिक क्षमताओं का होता है विकास - डॉ0 एम0 सिद्दकी
भटहट (गोरखपुर), जीपीएन न्यूज। क्षेत्र के पोखरभिंडा स्थिति आलमीन एकेडमी में सोमवार को चार दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर डॉ0 एम0 सिद्दकी ने फीता काटकर व मशाल जलाकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से छात्रों में बौद्धिक व शारीरिक क्षमताओं का विकास होता है। जिससे उनका जीवन आसान होता है। खेल से आपसी सौहार्द भी बढ़ता है। वही विद्यालय द्वारा ऐसे आयोजन करने पर विद्यालय के मैनेजिंग मेम्बरों को धन्यवाद भी ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यालय द्वारा नियमित होते रहना चाहिए। यह बच्चे भविष्य में चलकर देश का नाम रोशन करेंगें।
वही असिस्टेंट डायरेक्टर गणेश पाण्डेय, प्रिंसिपल असना रुआब आलम ने भी छात्रों को सम्बोधित किया और उनका हौसला अफजाई किया। पहले दिन की प्रतियोगिता में कक्षा यूकेजी से लेकर 5वीं तक के चारों रेड, ग्रीन, एलो व ब्लू हाउस के छात्रों ने विभिन्न प्रकार के खेल लम्बी छलाँग, बनाना रेस, स्पून रेस आदि में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर डॉ कमरे आलम, डॉ0 शाह आलम, वाइस प्रिंसिपल कमरून निशा, शिक्षकगण अजय कुमार, रामु प्रसाद, दुर्गेश विश्वकर्मा, उर्मिला जायसवाल, अर्चना पाण्डेय, अमृता श्रीवास्तव, गीता श्रीवास्तव, कंचन लता, सुनीता सिंह आदि लोग मौजूद रहे।