गोरखपुर : लकुड़ी ने कालेचक को हराकर जीता फाइनल मैच

बृजनाथ तिवारी की रिपोर्ट
गोला बाजार (गोरखपुर), जीपीएन न्यूज। गोला क्षेत्र के ग्राम भैसही में स्टार क्रिकेट क्लब के सौजन्य द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतोयोगिता के फाइनल मैच में लकुड़ी ने कालेचक को हराकर फाइनल मैच जीत लिया। मैच के समापन पर प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि तथा अध्यक्ष द्वारा विजेता तथा उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया है। साथ ही फाइनल मैच में तथा पूरे टूर्नामेंट में अपने शानदार खेल से अपने-अपने टीम को प्रमुख योगदान देने वालें खिलाड़ियों को भी नगदी एवं स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को स्टार क्रिकेट क्लब भैसंही द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला दो क्षेत्रीय टीमों लकुड़ी निस्फी राय बनाम कालेचक के बीच खेला गया। जिसमें कालेचक टीम के कप्तान अखिलेश यादव ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। जिसमें उनकी टीम ने निर्धारित 12 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 106 रन बनाया। जबाब में 107 रन का विजयी लक्ष्य लेकर उतरी लकुड़ी की टीम ने हरिकेश पासवान की 56 रनों की बेहतरीन पारी के बदौलत 10 वें ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर जीत के लिये आवश्यक रन बनाकर फाइनल मुकाबले को 4 विकेट से जीत लिया। लकुड़ी निस्फी राय के खिलाड़ी हरिकेश पासवान को उनके द्वारा बनाये गये शानदार 56 रनों के लिये मैन ऑफ द मैच तथा कालेचक के कप्तान अखिलेश को पूरे टूर्नामेंट में अपने टीम के लिये बल्ले और गेंद से बनाये गये 81 रन और 11 विकेट के लिये मैन ऑफ द सीरीज के पुरुस्कार से नवाजा गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि सपा नेता बृजेश कुमार एवं विशिष्ठ अतिथि हरेंद्र यादव द्वारा विजेता तथा उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देते हुये कहा कि खेल की ऐसी प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को जांचने-परखने तथा उनको अपने हुनरों का प्रदर्शन करने का उचित अवसर देती है। विशिष्ठ अतिथि ने कहा कि गवई माटी के निकले खिलाड़ी ही भविष्य के तेंदुलकर बनते है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राम निरंजन यादव ने कहा कि खेल की स्वस्थ प्रतिस्पर्धाएं स्वस्थ खिलाड़ियों को जन्म देती है जो आगे चलकर विश्व मानचित्र पटल पर देश, प्रदेश, जिले व गांव का नाम रोशन करते है।
संचालन त्रिभुवन भारती के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के आयोजक राजेश यादव ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में सभी लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से बलवंत यादव, सचिन पासवान, रक्षा यादव, राजकुमार पासवान, शैलेश यादव मास्टर, नरसिंह राना, रामदरश, राजू, महंथ, रामपति, हरेंद्र चौहान, सिकंदर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।