गोरखपुर : सांसद रवि किशन ने नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत के लिए कसी कमर

Wednesday, June 18, 2025
गोरखपुर, जीपीएन न्यूज। गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने गुरुवार को कई वार्डों में जनसंपर्क किया एंव कार्यलयों का उद्घाटन किया। इस दौरान सांसद ने पार्टी की नीतियों से आमजन को परिचित कराया और नगर निकाय चुनाव में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील की।
सांसद रवि किशन ने कहा कि आमजन मानस का बीजेपी में विश्वास बढ़ा है। केंद्र में मोदी सरकार व प्रदेश में योगी सरकार के बाद अब नगर निकाय चुनाव की बारी है। देश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी जरुरी है। इससे देश के विकास को और गति मिलेगी। गोरखपुर की जनता ने हमेशा ही विकास व कानून व्यवस्था पर अपनी मुहर लगायी है। इस बार भी लगानी होगी।
सांसद ने कहा कि केंद्र में मोदी व प्रदेश में योगी सरकार के नेतृत्व में विकास के कई कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। यह क्रम निरंतर जारी है। हर क्षेत्र में विकास तेज गति से हो रहा है। गुरुवार को सांसद रवि किशन ने मोहनपुर, घोषीपुरवा, श्रीराम चौराहा, रामजानकीनगर, मायाबाजार, घोषकंपनी रायगंज सहित कई जगहो पर भाजपा कार्यालय का उद्दघाटन किया।
GPN News | All right Reserved 2024