गोलाबाजार: वरिष्ठ भाजपा नेता ने हस्तकला प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

Tuesday, February 11, 2025
बृजनाथ तिवारी की रिपोर्ट
गोलाबाजार (गोरखपुर), जीपीएन न्यूज: आदर्श नगर पंचायत गोला के बनकटा गांव के बगीचे में लगी हस्तकला प्रदर्शनी का वरिष्ठ भाजपा नेता एवं आपदा एवं सेवाएं विभाग के जिला संयोजक इंद्र बहादुर वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री वर्मा ने कहा कि हस्तकला ऐसे कलात्मक कार्य को कहते हैं जो उपयोगी होने के साथ-साथ सजाने के काम आता है तथा जिसे मुख्यत: हाथ से या सरल औजारों की सहायता से ही बनाया जाता है। ऐसी कलाओं का धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्त्व होता है।
इस मौके पर प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की सामानों का ग्राहकों ने खरीदारी किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान गुड्डू राय निशीथ राय जय प्रकाश राय पप्पू रावत शिव प्रताप मिश्रा धीरेंद्र रावत हर्ष सहित अधिक संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
GPN News | All right Reserved 2024