खजनी: स्नातक निर्वाचन के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से विजय के लिए बनाई रणनीति

राम आशीष तिवारी की रिपोर्ट
खजनी (गोरखपुर), जीपीएन न्यूज़: खजनी तहसील क्षेत्र के खजनी मंडल के अध्यक्ष ने की बैठक भारतीय जनता पार् गोरखपुर खजनी तहसील क्षेत्र के महंत रमाशंकर दास महाविद्यालय विशुनपुरा रामपुर पांडेय में गोरखपुर अयोध्या खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के खजनी विकास खंड की संचालन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता खजनी मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी व संचालन महादेवा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने किया।बैठक में विधानसभा संयोजक बालकिशुन पासवान ने चुनावी तैयारियों व मतदाताओ से सतत सम्पर्क कर विधानपरिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह को प्रथम वरीयता के भारी मतों चुनाव जिताने की योजना बनाई गई। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक बालकिशुन पासवान, जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया, रामवृक्ष सिंह, रामकृष्ण पाठक, ठाकुर प्रसाद मिश्रा,अवधविहारी मिश्रा, धर्मराज दूबे रिंकू, ब्रजेन्द्र चतुर्वेदी, अश्वनी सिंह लकी, बालकिशुन त्रिपाठी, भोलू तिवारी, अनिल पाठक, केशव राय, स्वतंत्र सिंह,प्रमोद सिंह,चन्द्रहास सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।