फतेहपुर: दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर डी रेल हुई मालगाड़ी, 8 घंटे बाद बहाल हुई सेवा

फतेहपुर (कानपुर): कानपुर से प्रयागराज जा रही खाली मालगाड़ी ट्रेन के मंगलवार शाम थरियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन के समीप दुघर्टनाग्रस्त होने के पौने आठ घंटे बाद दिल्ली हावड़ा रेल ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है।
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि रात 1:54 बजे ट्रैक को दुरुस्त कर लिया गया और 2:30 बजे दिल्ली-हावड़ा रेल ट्रैक बहाल करके ट्रेनों का संचालन शुरू करा दिया गया। सबसे पहले मालगाड़ी को निकाला गया।
इससे पहले सभी ट्रेनें डीएफसी से भेजे जाने के कारण यातायात संचालित रहा। इसलिए यात्रियों को ज्यादा समस्या नहीं हुई।
58 बोगी की खाली मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी
कानपुर से प्रयागराज जा रही खाली मालगाड़ी ट्रेन मंगलवार शाम थरियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन के समीप दुघर्टनाग्रस्त हो गई थी।
मालगाड़ी इंजन के पीछे छठवीं बोगी का पहिया पटरी से नीचे उतर गया। जिससे 58 बोगी की मालगाड़ी के बीच बीच से कपलिंग टूट गई और वह दो भागों में बंट गई। इसके बाद ट्रेन जहां की तहां खड़ी हो गई और दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग ठप हो गया।
राहत कार्य के लिए प्रयागराज से दुर्घटना राहत ट्रेन आई। खबर पाकर प्रयागराज परिक्षेत्र के जनरल मैनेजर सतीश कुमार व डीआरएम मोहित चंद्रा भी मौके पर पहुंचे। उधर चार घंटे आउटर में चौरीचौरा, महानंदा व टाटा जम्मू तवी एक्सप्रेस फंसी रहीं।
हालांकि इन ट्रेनों को नई रेल लाइन डीएफसी (डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर) से निकाला गया। थरियांव क्षेत्र के फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन के समीप शाम पौने पांच बजे के करीब प्रयागराज जा रही मालगाड़ी ट्रेन के इंजन से छठवीं बोगी का पहिया अचानक पटरी से नीचे उतर गया।
इंजन से पीछे छठवीं बोगी का पहिया
उतरागार्ड की सूचना पर लोकोपायलट ने ट्रेन रोकी तब तक कपलिंग टूट जाने से ट्रेन दो भागों में बंटकर जहां की तहां खड़ी हो गई। कंट्रोल रूम की सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक मणिप्रकाश मिश्रा, इंजीनियरिंग, सिग्नल, ओएचई के साथ आरपीएफ व जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि अप लाइन क्लीयर है लेकिन डाउन लाइन ठप हो गई। प्रयागराज व फतेहपुर के ट्रैकमैन राहत कार्य में जुटे हुए हैं ।
ओएचई लाइन ठीक करने में जूझे कर्मी
क्षतिग्रस्त ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन) तार को ठीक करने के लिए इंजीनियरिंग टीम ने पहले लाइन कटवा दी। फिर कर्मी फाल्ट ठीक करने में जुटे रहे। फाल्ट ठीक कर ओएचई लाइन ठीक कर दी गई लेकिन गाड़ियों का आवागमन ठप रहा।