संतकबीर नगर: राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण ग्रामीणों में डर का माहौल

Sunday, March 23, 2025
संतकबीर नगर: जिले में राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। नदी का पानी कई स्थानों पर तटबंध से सटकर बह रहा है। कटान भी हो रही है। इससे तटबंध से सटे गांव के लोगों की चिंता बढ़ गई है। शनिवार को जलस्तर लाल निशान 79.50 मीटर से मात्र 65 सेमी नीचे था।
दो दिनों तक हुई बारिश के बाद मेंहदावल क्षेत्र में स्थित राप्ती नदी का जलस्तर तीसरे दिन भी बढ़ता नजर आया। शुक्रवार को नदी का जलस्तर शाम चार बजे 78.50 मीटर पर था।
शनिवार को दिन में 12 बजे 78.85 मीटर रिकार्ड किया गया। बेलौली, थरौली, बढ़या ठाठर, तिवारीपुर, विशुनपुर, नौगो, करमैनी आदि गांवों से सटकर नदी बह रही है। खैरा मंदिर, नौगो व तिवारीपुर में नदी कटान भी कर रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि दिन में यहां अवर अभियंता तैनात रहते हैं, लेकिन शाम होते ही तटबंध को लावारिस छोड़ दिया जाता है। क्षेत्रीय निवासी उपेंद्र सिंह, संदीप सिंह, धर्मेंद्र यादव, श्रीराम यादव, ओमप्रकाश यादव, लालचंद्र चौधरी, इंगलेश दूबे आदि ने कहा कि राप्ती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
GPN News | All right Reserved 2024