नेपाल: पोखरा एयरपोर्ट पर विमान क्रैश, 36 की मौत

नेपाल: नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बचाव कार्य जारी है। फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।
जानकारी है कि काठमांडू से पोखरा जा रहा यति एयरलाइंस (Yeti Airlines) का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। यति एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान पोखरा के पास दुर्घटनाग्रस्त विमान पर 68 यात्री सवार थे। नेपाली मीडिया के मुताबिक इस हादसे में अब तक 32 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो गई है। हादसे वाली जगह से अभी तक 36 शव बरामद हो गए हैं। इस हादसे के तुरंत बाद नेपाल सरकार ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।
लैंडिंग से पहले हवा में ही प्लेन में लगी आग
इस विमान को लेकर जानकारी सामने आई है कि लैंडिंग से पहले ही हवा में प्लेन में आग लग गई थी। नेपाली मीडिया द काठमांडू पोस्ट से यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा कि यति एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जानकारी मिवी है कि हादसे के बाद पोखरा एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। ये प्लेन क्रैश पोखरा एयरपोर्ट के पास ही हुआ है।
हादसे पर नेपाल के प्रधानमंत्री ने जताया दुख
विमान हादसे को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट में लिखा है, "यात्रियों को लेकर काठमांडू से पोखरा जा रहे यति एयरलाइंस एएनसी एटीआर 72 की दुखद दुर्घटना से मैं बहुत दुखी हूं। मैं सुरक्षा कर्मियों, नेपाल सरकार की सभी एजेंसियों और आम जनता से प्रभावी बचाव शुरू करने की अपील करता हूं।