सीरिया: इजराइल के हमले से डमस्कस एयरपोर्ट हुआ ठप

Tuesday, February 11, 2025
2 सीरियाई सैनिको की हुई मौत
सीरिया: इजरायल ने सीरियाई राजधानी दश्मिक के इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( Damascus International airport ) को निशाना बनाया है। इजराइल ने एयरपोर्ट पर सीरिया की को चेतावनी देते हुए हमला किया है।
इजरायली मिसाइल हमले में एयरपोर्ट का संचालन ठप ( Damascus airport out of service ) हो गया है दो सीरियाई सैनिकों की भी मौत हो गई है। इस हमले को अंजाम दिया है इजरायली सेना ने उसने ईरानी ठिकानों को निशाना बनाकर इन हमलों को अंजाम दिया है।
मिसाइलों से एयरपोर्ट को बनाया गया निशाना
सीरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी 'सना' ने बताया कि इजरायली सेना की तरफ ये हमला सोमवार तड़के किया गया। जिसकी वजह से दश्मिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन ठप हो गया। सभी प्लेन्स को डायवर्ट करना पड़ा है। इस मिसाइल हमले में दो सीरियाई सैनिकों की भी मौत हो गई है।
GPN News | All right Reserved 2024