देश: देश में 24 घंटे में कोरोना के आए 196 नए केस, 2 की हुई मौत

देश: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना कोहराम मचा रखा है, और अब कोरोना के आए नए वेरियंट ने घी में आग डालने का काम किया है। जिससे की वैश्विक जगत में नए वेरिएंट के कई केस सामने आ रहें हैं। लेकिन भारत इसे संभालने की कोशिश में सफल होता दिख रहा है।
बता दें कि भारत के लिए आज भी राहत भरी की खबर है। देश में धीरे-धीरे कोरोना खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। वायरस कोरोना संकट काफी कम हो गए हैं। पिछले एक महीने से कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरावट देखी जा रही है। आज भी देश में कोरोना के दैनिक मामले में गिरावट तेजी दर्ज की गई है। देश में आज कोरोन संक्रमण के 200 से भी कम मामले सामने आए हैं।
196 नए मामले
बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 196 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण की वजह से दो व्यक्ति मौत की खबर है। इससे पहले रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के 236 नए मामले सामने आए थे। जबकि 2 लोगों की जान गई थी। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 40 की कमी दर्ज की गई है।
संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 77 हजार 302 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 43 हजार 181 पहुंच गई है।