देवरिया: किडनैप हुए बच्चे का मिला शव, नोट चस्पा कर मांगी थी फिरौती

Friday, March 14, 2025
तीस लाख थी फिरौती की रकम
कुशीनगर में मिला शव, तीन आरोपी हुए गिरफ्तार
देवरिया: देवरिया के अंजुमन इस्लामिया के एक सात वर्षीय छात्र नासिर चार दिसंबर की सुबह दस बजे लापता हो गया था। जिसका शव हाटा के पास मिला है। बताया जा रहा है कि मासूम का गला दबाकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि बच्चे के अपहरण के बाद परिजनों ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी थी। इसी बीच मंगलवार की सुबह परिजनों ने देखा कि दुकान के दीवार किसी ने पत्र चस्पा कर बेटे के अपहरण से मुक्त कराने के लिए तीस लाख रुपये फिरौती मांगी। रुपये न देने पर हत्या करने की धमकी दी।
फिरौती के लिए चस्पा की सूचना
बदमाशों ने मोहल्ले में स्थित मजार के पास गुमटी पर अपहरण करने व फिरौती मांगने की सूचना चस्पा की है। पिता की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है। एसओजी युवक को साथ लेकर बच्चे के बरामदगी के लिए दबिश के लिए निकली थी।
बदहवास हुआ परिवार
मृत्यु की सूचना मिलने के बाद स्वजन बदहवास हो गए। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल था। जिस बच्चे का अपहरण के बाद हत्या कर दी गई, उनके पिता ईद मोहम्मद मजार के पास ठेला लगाकर सामान बेचते हैं। इसलिए अपहर्ताओं ने मजार के समीप फिरौती मांगने के लिए गुमटी पर सूचना चस्पा किया था।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए सूचना चस्पा करने वाले
पुलिस ने मजार के अगल-बगल लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। एक जगह कैमरे में दो लोग जाते हुए दिख रहे थे। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो सच सामने आ गया। एसपी देवरिया संकल्प शर्मा ने बताया कि बच्चे का अपहरण कर हत्या कर दी गई। शव कुशीनगर के रामपुर बुजुर्ग गांव के पोखरे से बरामद कर लिया गया है। तीन अपहरणकर्ता को पकड़ लिया गया है।
GPN News | All right Reserved 2024