Gorakhpur News :इन डोर स्टेडियम बनाने की मांग, नगरवासियों ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा पत्रक

बृजनाथ तिवारी की रिपोर्ट
गोला बाजार (गोरखपुर), जीपीएन न्यूज। बैडमिंटन क्लब गोला बाजार के सदस्यों व उपनगर के लोगो ने बृहस्पतिवार को बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष संजय गुप्ता व सभासद श्रवन कुमार वर्मा के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी गोला को पत्रक सौंपकर नगर में खिलाड़ियों के लिए एक इन डोर स्टेडियम बनाने की मांग किया है।
पत्रक के माध्यम से उपनगर गोला को क्षेत्रीय धार्मिक स्थल का मुख्य केंद्र व व्यापारिक व शैक्षणिक स्थान में सर्व श्रेष्ठ बताने के साथ ही तमाम ऐतिहासिक जानकारियों से अवगत कराते हुए कहा की नगर पंचायत अंतर्गत लगभग पचास हजार लोग निवास करते हैं। यहां हर वर्ष समया नुसार बैडमिंटन सतरंज फुट बाल बालीवाल आदि सहित अलग अलग प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाता है जहां अगल बगल क्षेत्रों के भी खिलाड़ी प्रति भाग करते है। लेकिन कस्बा के अंदर कोई खेल मैदान न होने के कारण कस्बा के खिलाडियों को दुसरे गांवो के खेल मैदानों का सहारा लेना पड़ता है।
जबकि देखा जाय तो सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ राज्य के खिलाडियों के लिए तमाम योजनाओं का संचालन कर उनके मनोबल को बढा रहे है। परंतु यहां स्थानीय प्रशासन के उदासीनता के कारण आज तक ना कोई पार्क, ना मिनी स्टेडियम ना कोई लाइब्रेरी, और ना ही कोई धर्मशाला बन सका। सालों से हम खिलाड़ियों की उपेक्षा हो रही है। नगर पंचायत में एक इन डोर स्टेडियम व लाइब्रेरी बन जाने से यहां के खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल हो सकेगा।इस अवसर पर प्रमुख रूप से विकास जायसवाल, नौशाद अली, आरिफ अली, अनिल कुमार, शैलेन्द्र सिंह, सभासद प्रतिनिधि डॉ राजेश कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे।