ब्रेकिंग : यूपी में 23 अगस्त से खुलेंगे 6 से 8वीं तक के स्कूल, जाने 1 से 5वीं तक के लिए क्या है दिशानिर्देश

लखनऊ (उत्तर प्रदेश), जीपीएन न्यूज। कोरोना के वजह से पिछले अप्रैल माह से ही बंद चल रहे विद्यालयों के लिए आज डबल खुशी का मौका मिला है। जंहा आज कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यालय खुल गए वही योगी सरकार ने एक और महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कक्षा 6 से 8वीं तक की कक्षाओं को 23 अगस्त से संचालित करने और इसके साथ ही कक्षा 1 से 5 वीं तक के विद्यालय भी 1 सितंबर से संचालित करने का निर्देश दे दिया है। वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कोविड नियमों को कड़ाई से पालन करवाने का उच्चाधिकारियों को निर्देश दिया है। बताते चलें कि विगत 2 साल से पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। वही योगी सरकार ने कोरोना को नियंत्रित करने में काफी सफल हुई है। जिसके बदौलत कोरोना के मामलों में दिन ब दिन कमी देखने को मिल रहा है। जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने विगत में ही 16 अगस्त से 9वी से 12वी तक के विद्यालयों को खोलने का निर्देश दे रखा था। वही आज अधिकांश विद्यालय खुले। दूसरी तरफ आज सुबह अधिकारियों संग बैठक कर कक्षा 6 से 8वी तक के विद्यालयों को रक्षाबंधन के बाद 23 अगस्त से व कक्षा 1 से 5वी तक के विद्यालयों को 1 सितंबर 2021 से खोलने के निर्देश दिया है। इस दौरान सम्बंधित अधिकारियों को कोविड गाईड लाइन का कड़ाई से पालन करवाने का निर्देश दिया है।
विद्यालय खुलने से बढ़ी रौनक
वही आज से 9 से 12वीं तक के विद्यालय खुलने से जंहा स्कूलों में रौनक आ गया वही शहरों व कस्बों में भी स्कूल ड्रेसों में छात्र छात्राएं दिखाई दिए। एक विद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना की वजह से बंद चल रहे विद्यालयों में एक बार फिर से रौनक आ गयी है। 1 सितंबर से सभी कक्षाएं संचालित होने के बाद ये रौनक और बढ़ जाएगी। वही विद्यालय से जुड़े सभी कर्मचारियों को आर्थिक सहयोग अब मिल सकेगा।