- लोगो को मिली होम्योपैथ, आर्युवैद यूनानी जैसी चिकित्सा की बड़ी सौगात
गोरखपुर, जीपीएन न्यूज। बुधवार को भटहट के पिपरी मे सूबे के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने आर्युवैद, होम्योपैथ, यूनानी जैसी चिकित्सा की बड़ी सौगात दी। उन्होंने पिपरी मे स्थित आयुष विश्वविद्यालय की ओपीडी का शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होंने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की आज आयुष विश्वविद्यालय की ओपीडी का शुभारंभ हुआ है ये आपके के लिए गौरव की बात है। यहां के लोगो को आर्युवैद, होम्योपैथ यूनानी जैसी चिकित्सा के लिए दूर दराज नही जाना पड़ेगा। आने वाले दिनो मे आपके बच्चो को यहां बेहतर शिक्षा सुविधा और बेहतर भविष्य मिलेगा। जो बच्चो के लिए वरदान साबित होगा। क्षेत्र के लोगो को यहां सारी सुविधाये मिलेगीं।
यंहा यह भी बताते चले की भटहट के पिपरी में बने आयुष विश्वविद्यालय का बीते साल निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिलान्यास किया था। तबसे क्षेत्र की जनता को आयुष विश्वविद्यालय की ओपीडी के शुभारंभ का बेसब्री से इंतजार था, जो आज सीएम योगी के हाथों पुरा हुआ। क्षेत्र के लोगो में खुशी की लहर है। वही इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
राष्ट्रपति ने रखा था आयुष विश्वविद्यालय का आधारशिला
आयुष विश्वविद्यालय की आधारशिला 28 अगस्त 2021 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने के द्वारा रखा गया था। जिसका आज ओपीडी कार्य प्रारंभ हो चुका है यहां पर यूनानी आयुर्वेद होम्योपैथ पद्धति से बेहतरीन इलाज की सुविधा प्राप्त होगी। यहां पर बनने वाले दवाइयां किसानों से जड़ी-बूटी खरीद कर बनाया जाएगा, जो किसान धान गेहूं की खेती करते थे अब वहां दवाइयां बनने वाले जड़ी बटियों की खेती करेंगे तो उनको कई गुना अधिक लाभ मिलेगा।
वही सीएम ने बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया उत्तर प्रदेश में तथा भारत में निवेश करने को तैयार है जिससे काफी लोगों का प्रस्ताव मिल चुका है जिससे 95 लाख लोगों को नौकरी मिलने वाली है। आगे उन्होंने कहा कि आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य चल रहा है। हमें उम्मीद है कि धन्वंतरि जयंती के पहले आयुष विश्वविद्यालय का भव्य भवन बनकर तैयार हो जाएगा और देखने को मिलेगा। इसके पूर्व गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला, पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेंद्र पाल सिंह, फतेह बहादुर सिंह, विधायक प्रवीण शुक्ल, अपर मुख्य सचिव रत्ना शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
ओपीडी में पहले दिन उद्घाटन समारोह के दिन 40 मरीजों का हुआ रजिस्ट्रेशन, दवा का किया गया वितरण
रजिस्ट्रेशन सहायक प्रज्ञा तिवारी नीलेश रस्तोगी ने बताया की कुल 40 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें 17 आयुर्वेद, 10 यूनानी, 8 होम्योपैथिक तथा पांच स्वस्थ योगा से संबंधित रोगों का इलाज किया गया। साथ ही कार्यालय सहायक शिरीष मिश्रा, हिमांशु पांडे, धर्मेंद्र अजय द्वारा सभी रोगियों को निशुल्क दवा वितरण किया गया।