गोरखपुर, जीपीएन न्यूज। गोरखपुर जनपद के क्षेत्र में शनिवार शाम को आई झमाझम बारिश से मौसम ख़ुशनुमा हो गया है। लोगों को जंहा एक तरफ उमस भरी गर्मी से निजात मिली है। वही दूसरी तरफ किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है। क्योंकि अभी तक अच्छी बारिश ना होने से धान की फसलें खराब हो रही थीं।
गोरखपुर सहित भटहट विकास खण्ड के किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं। क्योंकि शनिवार की शाम से ही रुक रुक कर झमाझम बारिश हो रही है। खबर लिखे जाने तक बारिश हो रही थी। बताते चलें कि इस बार धान की नर्सरी गिराने से लेकर अभी तक अच्छी बारिश नही हुई थी। वही शनिवार से हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। किसानों का कहना है कि भगवान के घर देर है मगर अंधेर नही है। यह बारिश फसलों के लिए अमृत के समान है। किसानों ने पानी के संसाधनों द्वारा जैसेतैसे अपने फसलों को बचाये रखा था और बारिश की बाट जोह रहे थे कि शनिवार की शाम से झमाझम बारिश हो रही है। जिससे धान की फसलों को काफी फायदा पहुंचेगा।
सप्ताह तक बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले सप्ताह भर और बारिश होने की संभावना है। यंहा यह बतादें कि गोरखपुर में इस बार औसत से कम बारिश हुई है। जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें देखने को मिल रही थी। अगर अगले सप्ताह भर बारिश होती है तो धान के पैदावार और अच्छा होने की संभावना है। क्योंकि धान की फसलों में पानी की अत्याधिक आवश्यकता होती है।