भटहट (गोरखपुर), जीपीएन न्यूज। बीती रात गुलरिहा थाना क्षेत्र मे मनबढ़ों ने सिगरेट व गुटका का दाम मांगने पर दुकानदार का गुमटी ही फूंक दिया। पीड़ित ने थाना क्षेत्र के ही दो युवक पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के जैनपुर गांव के अकटहवा टोला निवासी सूरज साहनी गांव के बाहर सड़क के किनारे एक गुमटी में दुकान खोल रखा है। पीड़ित का आरोप लगाया है कि मंगलवार की रात करीब 9:00 बजे थाना क्षेत्र के पिपरहवा गांव दो लोग हमारे दुकान से तीस रुपए का गुटखा तथा सिगरेट लिए परन्तु बिना पैसा भुगतान किए जब वापस जाने लगे तो सूरज साहनी ने समान का पैसा मांगा तो वे लोग गाली गुप्ता देते हुए मारने पर आमदा हो गए। जातें वक्त गुमटी फूंकने का धमकी दिये थे।
वही रात तकरीबन 3:00 बजे जब गुमटी धू-धू कर जल रहा था तो अगल बगल के लोग पानी डालकर बुझाने का प्रयास किए, परंतु गुमटी में रखा दो हजार का नगदी समेत हजारों का सामान जलकर राख हो गया। पिडित ने बुधवार को गुलरिहा थाने में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है।
वही इस संबंध में गुलरिया थाना प्रभारी से बात की गई तो प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार बाजपेई ने बताया कि उक्त मामले में तहरीर मिला है। जांच कर कार्यवही की जाएगी।