Gorakhpur News : तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का होगा आयोजन, तैयारी को लेकर हुआ बैठक

Tuesday, February 11, 2025
बृजनाथ तिवारी की रिपोर्ट
गोला बाजार (गोरखपुर), जीपीएन न्यूज। गोला क्षेत्र के आनन्द विद्यापीठ इण्टर कालेज ककरही में शुक्रवार को खेल कूद प्रतियोगिता के लिए गोला तहसील के माध्यमिक विद्यालयों की एक आवश्यक बैठक हुई। जिसमें आगामी तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की रूप रेखा तैयार की गई। इस बैठक में प्रधानाचार्य / क्रीड़ा अधीक्षक मौजूद रहे। जिसमें प्रत्येक विद्यालयों को अलग अलग खेल कराने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस बैठक में इण्टर कालेज ककरही को एथेलिट, इण्टर कालेज गोला को बालीवाल, इण्टर कालेज बड़हलगंज को कबड्डी, कन्या इण्टर कालेज बड़हलगंज को बालिका बालीवाल, इण्टर कालेज महुआपार को फुटबॉल, इण्टर कालेज अरांव जगदीश को कुश्ती, राजकीय आश्रम विद्यालय पतरा को खो-खो खेल की जिम्मेदारी दी गई।
इस बैठक में प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह, बेचन दुबे, उमेश शाही, मीनाक्षी सिंह, सच्चिदानंद शाही, जय प्रकाश ओझा, विभा यादव, दिनेश गौतम तथा क्रिड़ा अध्यापक समीर राय, यतीन्द्र रंजन पाण्डेय, सुशील शाही, देवेश शुक्ला, यशवंत मौर्या आदि प्रधानाचार्य एवं क्रीड़ा अध्यक्ष मौजूद रहे।
GPN News | All right Reserved 2024