गोरखपुर : नगर पंचायत उनवल में दो अध्यक्ष व पांच सभासद पद के पर्चे लिए गए वापस

राम अशीष तिवारी की रिपोर्ट
खजनी (गोरखपुर), जीपीएन न्यूज। खजनी तहसील अंतर्गत नगर पंचायत उनवल में चुनाव की घोषणा होते ही सभी उम्मीदवार खजनी तहसील के काउंटर से अपना अपना नामांकन पत्र खरीदें एवं नियत तिथि को भरकर जमा कर दिया। परंतु आज वापसी के दिन अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशी जो अपना नामांकन दाखिल किए थे, वह आज वापस ले लिए है। जिसमें दिनेश वार्ड संख्या 8 कस्बा संग्रामपुर के इंडियन शोषित हमारा अपना दल निर्दल से वापस लिया। वहीं मालती वार्ड संख्या 3 कस्बा संग्रामपुर से निर्दल ने अपना पर्चा वापस ली है। पूनम पत्नी सचिन कुमार सभासद के लिए निर्दल प्रत्याशी अपना पर्चा वापस ले लिये।
इसी क्रम में नीलम पत्नी वीरेंद्र कस्बा संग्रामपुर उनवल जो निर्दल सभासद के प्रत्याशी अपना पर्चा वापस लिए है, मालती देवी पत्नी मोती प्रसाद सभासद पद के लिए निर्दल प्रत्याशी ने भी अपना पर्चा वापस ले लिया। सुमित्रा देवी पत्नी राजेन्द्र यादव निर्दल प्रत्याशी का पर्चा वापस ले लिया। उसी कड़ी में सुनील वर्मा पुत्र राधे श्याम ने भी वापस लिया। इसी प्रकार अध्यक्ष पद से प्रत्याशी ने पर्चा वापस लिया। वही सभासद के पांच प्रत्याशी अपना पर्चा वापस ले लिए है। सहित सभासद उक्त जानकारी उप जिलाधिकारी खजनी सिद्धार्थ पाठक ने दिया। उनवल नगर पंचायत से कुल 12 अध्यक्ष पद प्रत्याशी चुनावी मैदान पर होंगे और 112 प्रत्याशी सभासद के लिए चुनावी समर में उतरेंगे।