गोलाबाजार:भगवान राम जन्म व विष्णु महाआरती व रामलीला मंचन देख दर्शकगण हुए भाव विभोर

Tuesday, February 11, 2025
बृजनाथ तिवारी की रिपोर्ट
गोलाबाजार (गोरखपुर) जीपीएन न्यूज: नगर पंचायत गोला में सम्मिलित बिसरा गाँव में स्थित राम जानकी मन्दिर पर चल रहे रामलीला के दुसरे दिन समाजसेवी मनीष जायसवाल ने भक्त गणों के साथ भगवान विष्णु की पूजन व महाआरती उतार कर रामलीला मानस मंच का फीता काटकर उद्घाटन किया।
रामलीला के दुसरे दिन भगवान राम का जन्म का मंचन प्रस्तुत कर रामलीला का शुभारंभ हुआ। स्थानीय रामलीला नाट्य कला कमेटी गोपालपुर द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है।
इस मौके पर श्री जायसवाल ने कहा कि नगर पंचायत गोला के बिसरा गाँव में रामलीला का आयोजन हो रहा है जिसमें श्रद्धालु दर्शक भगवान के विभिन्न लीलाओं का दर्शन कर सुख शांति व पुण्य लाभ की प्राप्ति करते हैं। रामलीला के आयोजको ने भगवान से प्रार्थना किया कि सबकी मनोकामनाओं की पूर्ण करें।
इस अवसर पर जगदीश मौर्य लल्ला चंद राजाराम जायसवाल रावण यादव विकास जायसवाल बहादुर यादव आलोक यादव लालचंद रामाशीष यादव जय कन्नौजिया सहित भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शनार्थी मौजूद रहे।
GPN News | All right Reserved 2024