LIFE: असफलता से ही मिलती है सफलता

लाइफस्टाइल: मनुष्य को अपने जीवन में कभी न कभी असफलता का सामना करना पड़ता है। असफलता से ही मनुष्य कुछ नया सीखता हैं, और अपनी मंजिल की तरफ बढ़ता है। मनुष्य अपने सपनो के उड़ान के लिए सब कुछ करता है। सफल असफल होंना ये सब उसके सपनो के बीच में आता है । एक नयी सुबह के लिए हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए।
सपने-सपने आखिर हमारे सपने ही तो हैं जो विचारो में बदलते हैं। और यही विचार हमारे काम को हमारी एक नयी पहचान बनाते हैं। तुम शायद कभी मेरी तरह इतनी बुरी तरह से विफल नहीं होंगे। पर कुछ विफलता तो सबको मिलती है । जिंदगी में विफल हुए बिना जीना तो संभव ही नहीं। अगर तुम विफल नहीं हुए, तो इसका मतलब शायद तुमने कभी जिंदगी जी ही नहीं। और अगर ऐसा है, तो तुमसे बड़ा विफल शायद कोई नहीं है।
क्यूंकि अगर तुम अपने दूसरी बाजी ना जीत सके , तो इतने लोगो के मुंह खुल जायेंगे, सिर्फ ये कहने के लिए की तुम्हारी पहली जीत भी सिर्फ किस्मत थी। इसलिए अपनी पहली जीत से भी ज्यादा अपनी दूसरी जीत में दृढ़ता लेकर आओ फिर किसी के भी होंठ तुम्हारे खिलाफ नहीं खुलेंगे।
आप शायद कभी खुद को समझ नहीं पाओगे और ना ही शायद अपने रिश्ते की ताक़त को समझ पाओगे। कम से कम तब तक , जब तक दोनों मुसीबतों से जूझ कर निकले हो और इस बात का ज्ञान सच में एक अनूठा तोहफा है। क्यूंकि हर वो चीज जो मुश्किलों से मिलती है। वो हर क्वालिफिकेशन, हर डिग्री से कही बढ़ कर है।
जिंदगी तो किसी के लिए आसान नहीं पर उससे क्या फरक पड़ता है। हमें दृढ होना चाहिए, पर सबसे ज्यादा आत्मविश्वास होना चाहिए। हमें ये भरोसा होना चाहिए कि हमें कुछ करने के लिए खूबियाँ मिली है। और उस "कुछ " को हमें हर हाल में पाना चाहिए।
मैं अक्सर खुद को अनेक आवाजो से रूबरू कराता हूँ। मैं खुद को उस तरह के कल्चर शॉक से बाहर निकालने की कोशिश करता हूँ। "जो तब होता है जब आप ऐसे लोगो से बात करते है जो एक अलग भाषा बोलते है।"- पीयर ओमेडयार, eBAY के संस्थापक
हमें भी खुद को ऐसे अलग-अलग अनुभवों से अवगत कराना चाहिए, तभी हमारा भी दिल और दिमाग सबके लिए खुलता है।
आप अगर असफल होते है तो तो निराश न होईये क्यूंकि आपकी असफलता ही आपकी सफलता का पहला पायदान है।