Gorakhpur News : कूटरचित फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश जाने के आरोप में वांछित अभियुक्त को गोला पुलिस ने भेजा जेल

बृजनाथ तिवारी की रिपोर्ट
गोला बाज़ार (गोरखपुर), जीपीएन न्यूज।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा धोखाधड़ी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोला मनोज कुमार पांडेय के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक गोला वेद प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 फुलीन्दर यादव मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 493/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 12 पासपोर्ट अधिनियम से संबंधित वांछित अभियुक्त सुरेश पाल पुत्र जीउत पाल निवासी परसा उर्फ अगलहवा थाना गोला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।।
घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी द्वारा अभियुक्त के पासपोर्ट की भौतिक जाँच की गयी तो ज्ञात हुआ कि अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपना नाम बदलकर कूटरचित दस्तावेज का प्रयोग करते हुए अपने नाम से दो पासपोर्ट कार्यालय से प्राप्त किया गया है व उक्त पासपोर्ट से काफी दिनों तक विदेश में रहा। जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वालो में प्रमुख रूप से उ0नि0 फुलीन्दर यादव, कां0 पीयूष कुमार रहे।