Gorakhpur : सरयू नदी के किनारे रेत से छात्रों ने उकेरी विभिन्न आकृतियां, रहा आकर्षण का केंद्र

- रेत से शेषनाग ,भगवान कृष्ण और मगरमच्छ की उकेरी आकृति
बृजनाथ तिवारी की रिपोर्ट
गोला बाजार (गोरखपुर), जीपीएन न्यूज।नव वर्ष के उपलक्ष्य मे बुधवार को गोलाउपनगर के सरयू नदी पक्का घाट पर आयोजित सरयू महोत्सव दीपदान व महाआरती के अवसर पर एलपीएम पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा घाट के किनारे रेत के माध्यम से विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां उकेरी गई थी जो विभिन्न संदेशों को धारण किए हुए थे। छोटी अयोध्या के नाम से मशहूर नगर पंचायत गोला में रेत से मगरमच्छ शेषनाग और भगवान श्री कृष्ण सेव वाटर का चित्र आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार की आकर्षक रंगोली बनाकर नव वर्ष का स्वागत किया गया। इस दौरान बनी विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों का लोगों द्वारा अवलोकन किया गया और छात्र छात्राओं के इस प्रयास की लोगों द्वारा काफी सराहना की गई। कला शिक्षक प्रमोद मिश्र व शिक्षिका किरन यादव आनंद की देखरेख में प्रिंस कसौधन, अंकित पांडेय, बजरंगी चौरसिया, सुजल कुमार, शिवम राज, अभिनव, ऋतिक, मिलिंद पाठक, पुरंध्र विश्वकर्मा, अनुराग वर्मा, आयुष गुप्ता, साक्षी पटेल, विदिशा गुप्ता, अस्मिता गुप्ता सहित छात्र छात्राओं ने बहुत ही सुन्दर विभिन्न प्रकार की रेत से आकृतियां उकेरी।
इस अवसर पर एलपीएम स्कूल के संरक्षक व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गिरधारी लाल स्वर्णकार कार्यक्रम में आए हुए सभी सम्मानित नागरिकों को स्कूल परिवार की ओर से नूतन वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नूतन वर्ष आप सभी के जीवन मंगल व समृद्धि दायक हो। इस मौके पर स्कूल के प्रबन्धक भागीरथी प्रसाद स्वर्णकार, प्रहलाद कुमार स्वर्णकार, प्रबंध निदेशक अमरनाथ वर्मा, डॉ रवि कुमार, सभासद वर्मा, श्रवण कुमार वर्मा, अश्वनी स्वर्णकार, किशन वर्मा, शुभम वर्मा, प्रधानाचार्य रेवरेन्ट डीके सिंह सहित शिक्षक शिक्षिकाए व छात्र छात्राएँ मौजूद थे।