Gorakhpur News : समाज सेवी ने गरीबों में कम्बल का किया वितरण

Tuesday, February 11, 2025
बृजनाथ तिवारी की रिपोर्ट
गोला बाज़ार (गोरखपुर), जीपीएन न्यूज। जनपद के विकास खंड गगहा स्थित मेहदिया गाँव निवासी गिरजा शंकर सिंह उर्फ तारा सिंह पालीवाल एवं उनकी माता सुखलाल देवी ने उटम्हा, टेम्हा, बिस्करपु र, कड़हाचक, मेहदिया, पशपुरवा आदि गांवो में घर- घर जा कर गरीबों एवं असहाय लोगों को 1001 कम्बल का वितरण किया।
श्री पालीवाल ने कहा कि वो मानव सेवा को ईश्वर सेवा मान कर जरूरतमंद असहायों की सेवा हमेशा करता रहता हूं। आज के समय में धन तो बहुतेरों के पास है। लेकिन धन का इस तरह से सदुपयोग बहुत कम लोग ही कर पाते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने उनके इस नेक कार्य की प्रसंशा की और कहा कि इस ठिठुरन भरी सर्दी में कम्बल वितरण कर बहुत ही सराहनीय कार्य हुआ।
इस अवसर पर गोलई सिंह, दीपू सिंह, सुरेश सिंह, सुमित सिंह, शक्ति सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, हरिशंकर सिंह, शिवम सिंह, सुंदरम सिंह, प्रमोद गुप्ता, शम्भू सिंह नेताजी, रामप्रकाश चौधरी, पंकज यादव, शाहजहां सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
GPN News | All right Reserved 2024