Gorakhpur News : रोडवेज में संविदा पर होगी चालकों की भर्ती, 25 नवम्बर को सिकरीगंज में लगेगा कैंप

बृजनाथ तिवारी की रिपोर्ट
गोला बाजार (गोरखपुर), जीपीएन न्यूज। महाकुंभ के अवसर पर संविदा पर चालकों की सीधी भर्ती करने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम राप्ती नगर डिपो के द्वारा सिकरीगंज में कैंप लगाने की तैयारी है। जिसमें अहर्ता पूरा करने वाले सभी चालकों की भर्ती की जाऐगी।
उक्त जानकारी गोला में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीसी रमेश सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि चालकों की भर्ती की कोई निश्चित संख्या नहीं है। भर्ती होने के इच्छुक चालकों की लंबाई 5 फुट 3 इंच, उम्र 23 वर्ष 6 माह से 60 वर्ष के अंदर, दो वर्ष का भारी यात्री वाहन चलाने का अनुभव का लाइसेंस, शैक्षिक योग्यता 8 पास होना अनिवार्य है। भर्ती के दौरान आवश्यक कागजात जरूर लेकर आयें। भर्ती होने के बाद चालकों को 1 रू 89 पैसा प्रति किलोमीटर दर से भुगतान के साथ 22 दिन का चालन कार्य एंव 5 हजार किलोमीटर पर 3 हजार प्रोत्साहन राशि भी दिया जाएगा। इपीएफ, रात्रि भत्ता व 5 लाख का दुर्घटना बीमा राशि भी दिया जाएगा। रमेश सिंह ने बताया कि भर्ती की कोई संख्या निश्चित नहीं है, अहर्ता पूरी करने वाले सभी चालकों की भर्ती कर ली जाएगी। क्षेत्र के युवाओं के भर्ती होने से गोला क्षेत्र में भी बसों का परिचालन आसानी से हो सकेगा।