Gorakhpur News : टीआरसी मेमोरियल पब्लिक स्कूल का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

बृजनाथ तिवारी की रिपोर्ट
गोला बाज़ार (गोरखपुर), जीपीएन न्यूज। टीआरसी मेमोरियल पब्लिक स्कूल शिवराजपुर, खजूरी बाबू में चल रहे दो दिवसिय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार के खेल का शुभारंभ संस्था के प्रबंधक रामप्रीत चंद व प्रधानाचार्य डॉ राजेश मिश्रा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
समापन दिवस पर हुए वॉलीवाल, 100- 400 मीटर रेस, रिले रेस, स्पून रेस, खो-खो, स्किपिग रेस, म्यूजिकल चेयर रेस, बैडमिटन, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, लॉग जम्प के अतिरिक्त चेस, कैरम तथा लूड़ो जैसी विविध खेल प्रतियोगिताओं में कक्षा 6 से 12 के छात्र-छात्राओं की टोली येलो हॉउस 565 अंक पा कर प्रथम स्थान, रेड हॉउस 560 अंक ला कर द्वितीय स्थान और ब्लू हॉउस 545 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं की टोली में ग्रीन हॉउस 455 अंक पा कर प्रथम, रेड हॉउस 390 अंक ला कर द्वितीय और येलो हॉउस 385 अंक के साथ तृतीय स्थान अर्जित किया। विजेता टीम को विद्यालय द्वारा ट्राफी, मेडल व प्रशस्ति- पत्र आदि प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण बृजेश चौहान, आरिफ आलम, दीपक वर्मा, उमेश शर्मा, विवेक तिवारी, ध्रुव कुमार, संतोष मिश्रा, अजित लाकड़ा, बृजेश पाण्डेय इत्यादि ने इस खेल आयोजन में बेहतरीन समन्वय का प्रदर्शन किया। कार्यकम का संचालन स्वयं प्रधानाचार्य डॉ. राजेश मिश्रा ने तथा करिश्मा कुमारी व निधि यादव ने किया। आगन्तुकों का प्रबंधक प्रीतम चंद नें आभार व्यक्त किया।