Gorakhpur News : गोला तहसील सभागार में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, 120 मामलों में मात्र 9 का हुआ निस्तारण

- सुरक्षित भूमि पर हुए अतिक्रमण के रहे अधिक मामले
बृजनाथ तिवारी की रिपोर्ट
गोला बाजार (गोरखपुर), जीपीएन न्यूज। गोला तहसील सभागार में शासन के रोस्टर के अनुसार शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी संजयकुमार मीणा व जिला पुलिस मुखिया डा गौरव ग्रोवर ने किया। तहसील दिवस अधिकारी एस डी एम रोहित कुमार मौर्य एस ओ सी शशिकांत शुक्ला सी ओ अजयकुमार सिंह तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला एडिशनल सी एम ओ गणेश यादवने फरियादियो की पीड़ा को एक एक कर सुना।
समाधान दिवस की अध्यक्षता डी एम की अनुपस्थिति में मुख्य विकास अधिकारी समाधान दिवस पर ठीक पौने बारह बजे गोला तहसील सभागार में पहुचे। एस एस पी समाधान दिवस पर अपने लाव लश्कर के साथ ठीक एक बजे पहुचे। और तीस मिनट समाधान दिवस पर रहने के उपरांत गोला थाने पर वहां की व्यवस्था का निरीक्षण करने चले गए। डी एम के नाम पर समाधान दिवस होने के कारण पहले से ही फरियादियो की भीड़ दस बजे से ही समाधान दिवस पर लगा रहा। लेकिन डी एम के न आने से फरियादी मायूस हो गए। मुख्य विकास अधिकारी के पहुचने पर कुछ तसल्ली फरियादियो में आया। समाधान दिवस पर अधिकांश मामले राजस्व से सम्बंधित रहे। खाद्यान, विद्युत, पेंशन, पुलिस से सम्बंधित मामले भी आये।
देवकली गांव निवासी मुन्ना मौर्य ने एक आवेदन देते हुयव समाधान दिवस अधिकारी से कहा कि सरकारी अभिलेख में चक मार्ग दर्ज है, जिसे गांव के ही सोनू मौर्य चक मार्ग को अवैध तरीके से कब्जा कर दिवाल चला रहा है। अतिक्रमण को हटवाया जाय। एस डी एम गोला ने तत्काल हल्का लेखपाल ओमप्रकाश को आदेश दिया कि तत्काल मौके पर पहुच कर चक मार्ग में अगर दिवालचला हो तो हटवा कर हमें रिपोर्ट प्रेषित करो।
इस समाधान दिवस पर वी डी ओ गोला सत्यकाम तोमर, घीसम प्रसाद, अधीक्षक अमरेन्द्र नाथ ठाकुर, डा ऋतुशेखर, आपूर्ति निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, संजय सिंह, पवन कुमार, कृष्ण कुमार, कोतवाल बड़हलगंज कल्याण सिंह सागर, थानाध्यक्ष बेलघाट अजय कुमार मौर्य, थानाध्यक्ष उरुवा जटाशंकरसिंह, एस आई जगदम्बा प्रसाद, एस आई गगहा योगेश आनंद, अनिल कुमार गुप्ता, सुनील कुमार यादव, अनिल सिंह, एस के शर्मा, राजेश कुमार, संजय कुमार तिवारी, लल्लन प्रसाद सहित भारी संख्या में अन्य विभागों से अधिकारी उपस्थित रहे।