खजनी: मानव सेवा ही सच्चे अर्थों मे ईश्वर सेवा है- सिद्धार्थ पाठक एसडीएम खजनी

राम आशीष तिवारी की रिपोर्ट
खजनी (गोरखपुर), जीपीएन न्यूज:खजनी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल के कन्या जूनियर हाई स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ संपन्न व्यक्ति इस भौतिक संसार में जन्म लेता है और अपनी आयु पूरी कर संसार से बिदा लेता है।
परंतु कुछ महान व्यक्तित्व व कृतित्व के धनी लोग ऐसे होते हैं जो संसार को अलविदा कहने के बाद भी अपने उदार मनसा व व्यक्तित्व व कृतित्व के कारण समाज उनको हमेशा याद करता है और लोगों के अंतस्थल में हमेशा हमेशा के लिए जिवित रहते हैं।
उन्हीं के पर्याय स्व आचार्य चंद्रप्रकाश पांडेय भी थे जिनके जन्म दिन पर लोग उपस्थित होकर उनके चित्र पर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद कर उनकी स्मृति में नि:शुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजन कर उनके सामाजिक कार्यों का मूल्यांकन कर रहे हैं।
उक्त हृदय की उद्दगार नगर पंचायत उनवल के कन्या जूनियर हाईस्कूल में स्व आचार्य चंन्द्र प्रकाश पांडेय के जन्म दिवस पर आयोजित नि:शुल्क स्वास्थय शिविर का उद्घाटन तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात अपने संबोधन में एसडीएम खजनी सिद्धार्थ पाठक ने कहा तथा बताया कि इस कड़ाके की ठंड में आज अवकाश के दिन जो डाक्टर इस शिविर को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं।
वे सभी लोग बधाई के व प्रशंशा के पात्र हैं तथा शिविर के आयोजक उनके अनुज सूर्यप्रकाश पांडेय तथा पुत्र अमित विक्रम पांडेय के प्रति आभार ज्ञापित करता हूं कि शिविर में नि:शुल्क जांच व नि:शुल्क दवा का वितरण गोरखपुर के विद्वान चेस्ट रोग विशेषज्ञ डा एस के लाट के सहयोग से किया जा रहा है तथा डा लाट की टीम द्वारा रोगियों की जांच और दवा वितरण किया जा रहा है मानव सेवा ही सच्चे अर्थों में इश्वर सेवा है।
शिविर मे ब्लड सुगर,क्लोस्टाल, कम्प्यूटर से फेफड़े की जांच,तथा शिविर में डा एस के लाट, डा दिपिका महिला रोग विशेषज्ञ , डा रवी पांडेय, वाल रोग विशेषज्ञ डा अशीष अग्रवाल,चर्म रोग विशेषज्ञ डा डी के सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा अमित सिंह सहित आधा दर्जन पैथालॉजी तथा फार्मासिस्ट ने शिविर में भाग लिया।
सर्वाधिक रोगी सांस फूलने तथा खांसी के मरीज थे जिसपर चेस्ट रोग विशेषज्ञ डा एस के लाट ने कहा कि लोग टायर , पालीथिन,पुआल जलाकर इस ठंडक में अपना शरीर गर्म कर रहे हैं इससे बचने की आवश्यकता है नहीं तो सांस फूलने और दमा का मरीज होने से कोई रोक नहीं पायेगा चेस्ट से संबंधित 100से अधिक महिला व पुरुष रोगी मिले जिसे मुफ्त में दवा दी गई और परहेज बताया गया।
इसी तरह आंख के75, हड्डी के70, गाईना के 25, बच्चों के तीस रोगीयो की जांच तथा मुफ्त दवा का वितरण किया गया शिविर में तीन सौ पच्चास से अधिक रोगीयों की परीक्षण व दवा वितरण हुआ।