खजनी: नवागत थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने सम्भाला खजनी थाने का कार्यभार

Tuesday, February 11, 2025
राम आशीष तिवारी की रिपोर्ट
खजनी (गोरखपुर), जीपीएन न्यूज़: खजनी थाने का कार्यभार नवागत थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने बिधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व थानाध्यक्ष पद पर राजघाट तैनात थे। श्री मिश्र 2012 बैच के दरोगा है। मूल रूप से सिद्धार्थनगर जनपद के निवासी है। इस जनपद में राजघाट झंगहा में थानाध्यक्ष के पद पर कार्य कर चूके है इसके पूर्व कुशीनगर जनपद में विभिन्न स्थानों पर थाना अध्यक्ष रह चुके हैं बुधवार को पद भार ग्रहण करने के बाद एक विशेष बार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि शासन के दिशा निर्देशों का पालन होगा।
पीड़ितों के लिए हमेशा दरवाजा खुला रहेगा। विधिसम्मत पूर्ण न्याय दिलाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। क्षेत्र में अमन शांति बहाल रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। गुंडा अपराधियो के प्रति सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
GPN News | All right Reserved 2024