WEDNESDAY (WEB SERIES): वेडनेसडे वेब सीरिज ने किया कमाल, बनाया नया रिकॉर्ड

मनोरंजन: 'वेडनसडे' सीरीज को लोगों का इतना प्यार मिला है कि यह सीरीज नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे ज्यादा सफल सीरीज बन गई है। इस सीरीज ने अपने नाम कई रिकॉर्ड किए हैं।
आज के जमाने की दौड़ती-भागती जिंदगी में लोगों के मनोरंजन के साधन भी बदल गए हैं। नाटकों से सिनेमा तक पहुंचा रंगमंच अब ओटीटी पर सिमटने लगा है। दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भारतीय सीरीज देखना पसंद करते हैं, लेकिन विदेशी कंटेंट भी उनके मन को काफी लुभाता है। इसी कड़ी में 'वेडनसडे' नाम की एक हॉलीवुड सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है, जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है। आलम यह है कि यह नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे सफल सीरीज बन गई है।
नेटफ्लिक्स की सबसे सफल सीरीज
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने वाली वेब सीरीज ‘वेडनेसडे’ ने दुनिया के कोने-कोने में फैले लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई है, जिसने इसे नेटफ्लिक्स पर सबसे सफल सीरीज बना दिया। जेना ओर्टेगा स्टारर सुपरहिट वेब सीरीज ‘वेडनेसडे’ के दूसरे सीजन का एलान कर दिया गया है। इस सुपरनैचुरल कॉमेडी और हॉरर वेब सीरीज के पहले सीजन में आठ एपिसोड दिखाए गए थे, जिसकी कहानी 'एडम्स फैमिली' के इर्द-गिर्द घूमती है। पिछले साल नवंबर में रिलीज हुई इस सीरीज को शुरुआती 28 दिनों में ही 1.237 बिलियन बार देखा गया।